top of page

अटल जी एक युग का प्रतीक हैं


Atal ji, the iconic leader of India

महात्मा गांधी के बाद और नेहरु जी के बाद इस देश को अगर कोई एक ऐसा नेतृत्व मिला जिनके पलायन पर सम्पूर्ण राष्ट्र आहत हो वह केवल अटल जी हैं। जिनकी भाषा की गर्जना सौम्ययता के साथ सत्य का प्रमाण रही, जिन्होंने जीवन के क्षेत्र में राजनीति के सिंहासन को सुशोभित करते हुए मर्यादा का आचरण कभी नहीं खोया, जीवन के सभी आयामों में हमेशा उदित भाव से समर्पण की अंजली करते रहे, काव्य को जिनका साथ मिला, समाज को वो आदर्श मिला जिनका व्यवहार समस्त राष्ट्र के लिए संदेश है। अटल जी केवल राजनीति के आदर्श नहीं अपितु आज की राजनीति के लिए सबसे महत्वपूर्ण शिक्षक भी हैं ।