top of page

Hanuman Chalisa - Vivek ji

माननीय विवेक जी २० दिसम्बर को मध्य प्रदेश के पांढुर्ना तहसील में विशाल हनुमान चालीसा कार्यक्रम में शामिल हुए एवं हनुमान जी एवं हनुमान चालीसा पर आध्यात्मिक विचार रखे। कार्यक्रम के दौरान हज़ारों की संख्या में लोग मौजूद थे। इस कार्यक्रम के अगले पड़ाव में माननीय विवेक जी हज़ारों लोगों के साथ जामसावली मंदिर तक की पैदल यात्रा में ( ३५ किलोमीटर) में २४ दिसंबर को शामिल होंगे।

किसी सभ्यता और संस्कृति का भविष्य तय होता है कि समाज किनको अपने आदर्श के तौर पर देखता है, श्री हनुमान जी को जब तक संस्कृतियाँ आदर्श के तौर पर देखती रहेंगी तब तक ये सभ्यता, पवित्रता और भक्ति के सागर में जाती रहेंगी, यही सागर है जिसे हम इस सभ्यता का गौरव कहते हैं।

-विवेक जी, विशाल हनुमान चालीसा पाठ में

bottom of page