
श्री निजानंद धाम, मध्य प्रदेश, खाचरोद में माननीय विवेक जी, श्री सत्चिदानंद जी के साथ मकर संक्रान्ति में।
श्री निजानंद जी खाचरोद के प्रसिद्ध संत रहे हैं जिन्होंने मकर संक्रान्ति ही के दिन समाधि ग्रहण की थी। मकर संक्रान्ति के भंडारे में समस्त खाचरोद श्री निजानंद धाम में साथ ही साथ दूर दराज़ के भक्त एवं जनप्रतिनिधि।
कार्यक्रम में उज्जैन विधायक श्री मोहन यादव एवं उनकी धर्म पत्नी , राज्यसभा सांसद श्री सत्यनारायण जाटिया जी नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष श्री सेठी जी, श्री जोशी जी, श्री जायसवाल जी, श्री सिंह जी।