
माननीय विवेक जी ८ फरवरी से ४ मार्च तक यूरोप के विभिन्न राष्ट्रों में रहेंगे। अपना कुछ समय व्यक्तिगत गतिविधियों के अलावा भारतीय शांति परिषद् के अन्तर्गत २०१८ में होने वाली "Essene and path of India' फोटो प्रदर्शनी जिसमें, कुम्भ ( २०१६), पद यात्रा, भारतीय पवित्र नदियां से जुड़े विषय पर कला, साहित्य, लेखक एवं राजनैतिक वर्गों के लोगों से मुलाकात करेंगे। द्वितीय विश्व युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रधांजलि अर्पित करने नोर्मंडी, एवं प्रथम तथा द्वितीय विश्व युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों से जुड़े शहीद स्मारक के लिए यूरोपियन कौंसिल में भारतीय शांति परिषद् की तरफ से आधिकारिक मांग ब्रुसेल्स में रखेंगे।