top of page

जो गद्दियों को ठुकराता चला गया

  • लेखक की तस्वीर: Admin
    Admin
  • 16 मार्च 2021
  • 1 मिनट पठन

ree

तिनकों को जोड़ के आशियाँ बनाता गया हौसला ही तो था जो दरख़्तों से रिश्ता निभाता चला गया


हर एक मोड़ में होती है ख्वाहिश लौट जाने की वो केवल एक ज़िद थी, बस रास्ता बनाता चला गया


ना कोई उम्मीद थी, ना कोई ख्वाहिश, बस उड़ान थी परिंदा बस यूँ ही, आसमान में चेहरा बनाता गया


बनते और बिगड़ते, तख़्त, ताज और शहज़ादे हैं वो तो फ़क़ीर होता है, जो गद्दियों को ठुकराता चला गया

 
 
bottom of page