top of page

नरेन्‍द्र दत्‍त - विवेकानन्‍द

  • लेखक की तस्वीर: Admin
    Admin
  • 11 जन॰ 2012
  • 1 मिनट पठन

ree
नरेन्‍द्र दत्‍त - विवेकानन्‍द

उन कारणों पर जाना बड़ा जरूरी है कि वो कारण क्‍या थे, जिनके कारण से कहीं कोई नरेन्‍द्र दत्‍त विवेकानन्‍द बनने पर मजबूर हो जाता है, क्‍योंकि ऐसा तो है नहीं कि विवेकानंदजी के पहले कोई युवा नहीं थे। ऐसा भी नहीं है कि रामकृष्‍ण परमहंस के पहले कोई महान गुरु नहीं थे, लेकिन वो संभावनाएं क्‍या थी, जिसका इस्‍तेमाल विवेकानंदजी ने भी किया और जिसका पूरी तरीके से रामकृष्‍ण परमहंस जी ने भी किया। आखिर वो कारण क्‍या थे ? उन कारणों के ऊपर अगर बात हुई तो मैं समझता हूं, जो भी हमारा 10 मिनट, 15 मिनट का कार्यक्रम होगा, वो कार्यक्रम मेरी नजरों में सफल हो जाएगा, क्‍योंकि हम उठाएंगे उस कारणों को जहां से नरेन्‍द्रदत्‍त विवेकानंद बनता है।


-विवेक जी "स्वामी विवेकानंद और भारत" व्याख्यान कार्यक्रम से

 
 
bottom of page