top of page

विवेकानंद जी - राष्‍ट्रवाद

  • Writer: Admin
    Admin
  • Jan 12, 2010
  • 1 min read

ree
विवेकानंद जी - राष्‍ट्रवाद

विवेकानंद जी ने राष्‍ट्रवाद की जब बात की थी, कहा था कि ऐ धर्म में जीने वाले तुम लोग प्रतिक्षण धर्म के आधार से समाज के प्रति नए नियम बनाने वाले तुम लोग अगर समाज की इस उदासीनता में जीवन बिताकर गए तो धर्म भी शून्‍य है, तो जरा जागो, जागो देखो कि तुम जो धर्म से आधार से  हो क्‍या, समाज में उसके प्रति कोई काम कर पा रहे हो कि नहीं हुआ। उल्‍टा यह है कि बीते 10, 15, 20 सालों में धर्म की बात करने वाले लोग, गीता बाचने वाले लोग मुख्‍यमंत्री बन गए। गीता छूट गई, मुख्‍यमंत्रीत्‍व आ गया। धर्म की बात करने वाले लोग अक्‍सर राजनीति के चौराहों पर ऐसी अच्‍छी-अच्‍छी बात करते हैं कि लगता है कि राजनीति वाले धर्म में आ जायें  ज्‍यादा बेहतर होगा और धर्म वाले राजनीति में चले जाएं, ज्‍यादा बेहतर होगा। 

-विवेक जी "स्वामी विवेकानंद और भारत" व्याख्यान कार्यक्रम से
 
 
bottom of page